उपचुनाव को लेकर प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने विधि प्रकोष्ठ के साथ की चर्चा
- Admin Admin
- Oct 26, 2024
जयपुर, 26 अक्टूबर (हि.स.)। राजस्थान विधानसभा की सात सीटों पर उपचुनावों को लेकर भारतीय जनता पार्टी विधि प्रकोष्ठ की बैठक प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ के नेतृत्व में विभिन्न सत्रों में आयोजित की गई।
प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि सभी सातों विधानसभा सीटों पर कानूनी व प्रशासनिक समन्वय के साथ विधि संबंधी सभी सूचनाएं प्रकोष्ठ की ओर से समय पर उपलब्ध कराई जा रही है। प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों का भाजपा प्रत्याशियों के साथ बेहतर समन्वय है। प्रकोष्ठ के विधि सलाहकार अधिवक्ताओं की ओर से सभी प्रत्याशियों के नामांकन में सहयोग किया गया, अब मतदान तक एजेंट, बूथ एजेंट और पॉलिंग एजेंट से समन्यव किया जाएगा। बैठक के दूसरे सत्र में उपचुनाव प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री जोगेश्वर गर्ग, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नारायण पंचारिया ने अधिवक्ताओं से चर्चा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में विधि प्रकोष्ठ संयोजक सौरभ सारस्वत, भाजपा प्रबुद्धजन प्रकोष्ठ के संयोजक राजेंद्र सिंह शेखावत, विधि प्रकोष्ठ सह संयोजक अशोक सिंह शेखावत, अधिवक्ता अनिल वैष्णव, युधिष्ठिर सारण, मनोज दीक्षित, कार्तिकेय शुक्ला, सुमन यादव और मुकेश मीणा सहित प्रकोष्ठ के पदाधिकारी उपस्थिति थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश