जिला कलेक्टर ने दिए मंदिर ठिकाना गलता जी के सुचारू प्रबंधन व संचालन के निर्देश

जयपुर, 22 नवंबर (हि.स.)। जिला कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को गलता तीर्थ की प्रबंध व्यवस्थाओं के संबंध में बैठक का आयोजन हुआ। जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में अधिकारियों को मंदिर ठिकाना गलता जी के सुचारू प्रबंधन व संचालन के निर्देश दिए गए।

बैठक में पुराना घाट से गलता जी तक पहुंचने के लिए संपर्क सड़क की मरम्मत करना, गलताजी परिसर के मंदिरों में मरम्मत, जीर्णाेद्धार करने, गलताजी में उज्जैन अयोध्या आदि तीर्थ की तर्ज पर कॉरिडोर का निर्माण करने, संतो के पैनोरमा निर्माण करने, दर्शनार्थियों की सुविधाओं का विकास करने आदि विषयों पर चर्चा की गई। इसके साथ ही अधिकारियों को गलताजी परिसर घाट के बालाजी व आसपास के क्षेत्र व कुण्डों की नियमित साफ सफाई करवाने, रोड लाइट का प्रबंधन करने, गलताजी परिसर व गलता जी के अधीनस्थ सभी मंदिरों के बिजली व कनेक्शन गलता मंदिर के नाम करने की कार्यवाही करने, दर्शनार्थियों के लिए पेयजल की व्यवस्था सुचारू रखने, सड़क के दोनों और वृक्षारोपण का कार्य करने तथा पार्किंग की व्यवस्था दुरुस्त करने, दान पेटियों के रखरखाव व क्यूआर कोड लगवाने के भी निर्देश दिए गए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

   

सम्बंधित खबर