जिला गुरुद्वारा प्रबंधक समिति ने दो दिवसीय निःशुल्क कैंसर जांच एवं जागरूकता शिविर का उद्घाटन किया
- Admin Admin
- Mar 15, 2025

जम्मू, 15 मार्च (हि.स.)। वर्ल्ड कैंसर केयर, जिला गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (डीजीपीसी) जम्मू और एचईडब्ल्यूए के सहयोग से गुरुद्वारा श्री गुरु नानक देव जी, चांद नगर, जम्मू में 15 और 16 मार्च को दो दिवसीय निःशुल्क कैंसर जांच एवं जागरूकता शिविर का आयोजन कर रहा है। जम्मू-कश्मीर उच्च न्यायालय के माननीय न्यायमूर्ति एस.के. शुक्ला ने शिविर का उद्घाटन किया और ब्रिटेन के डॉ. कुलवंत सिंह धालीवाल के नेतृत्व में विश्व कैंसर केयर संगठन के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने मानवता की सेवा के लिए उनके अटूट समर्पण के लिए डीजीपीसी जम्मू और एचईडब्ल्यूए के योगदान की भी सराहना की।
आज 15 मार्च को पहले दिन सैकड़ों लोगों ने इस शिविर का लाभ उठाया। रणजीत सिंह टोहरा अध्यक्ष और एस बलविंदर सिंह ने कहा कि इन शिविरों का उद्देश्य मोबाइल यूनिट्स के अत्याधुनिक वाहन में मुफ्त और उच्च गुणवत्ता वाली कैंसर जांच सुविधाएं प्रदान करना है। उन्होंने आगे कहा कि स्तन जांच, पैप स्मीयर-गर्भाशय कैंसर जांच, पीएसए टेस्ट- प्रोस्टेट कैंसर जांच (पुरुषों के लिए) गले के कैंसर के लिए मौखिक और गले की जांच, अस्थि खनिज घनत्व (बीएमडी) परीक्षण- इस शिविर में जांच की जा रही है। डॉ ढिल्लों ने डब्ल्यूसीसी डॉक्टरों की टीम का प्रतिनिधित्व किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता