क्लीन उरई, ग्रीन उरई अभियान के तहत जिलाधिकारी ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
- Admin Admin
- Feb 27, 2025

जालौन, 27 फ़रवरी (हि.स.)। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय की पहल पर क्लीन उरई, ग्रीन उरई अभियान के तहत नगर पालिका परिषद उरई क्षेत्र के नागरिकों के लिए एक विशेष सुविधा शुरू की गई है। अब यदि किसी भी स्थान पर कचरा या गंदगी दिखाई देती है, तो नागरिक व्हाट्सएप नंबर या टोल-फ्री हेल्पलाइन पर इसकी सूचना देकर सफाई करवा सकते हैं।
24 घंटे के भीतर होगी सफाई शहर की सफाई व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए नगर पालिका परिषद ने दो व्हाट्सएप नंबर और दो टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। नागरिक इन नंबरों पर जीपीएस लोकेशन सहित गंदगी की तस्वीर भेज सकते हैं। प्राप्त शिकायतों पर 24 घंटे के भीतर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
इन नंबरों पर करें शिकायत व्हाट्सएप नंबर: 9473831306, 9473840951 टोल-फ्री नंबर: 1533 (सामान्य सफाई हेतु), 14420 (सेप्टिक टैंक सफाई हेतु) शिकायत दर्ज कराने का समय: सुबह 09:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक उरई की जनता ने ठाना है, शहर को स्वच्छ और हरा-भरा बनाना है! नगर पालिका परिषद का कहना है कि यह पहल स्वच्छता और हरियाली को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई है। जिलाधिकारी ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे इस सुविधा का अधिक से अधिक लाभ उठाएं और उरई को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने में सहयोग करें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा