जिलाधिकारी ने दीप प्रज्जवलित कर किया ह्वाइट कोट सेरेमनी का शुभारम्भ
- Admin Admin
- Nov 25, 2024
मीरजापुर, 25 नवंबर (हि.स.)। मां विन्ध्यवासिनी स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में आयोजित ह्वाइट कोट सेरेमनी का शुभारम्भ जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस दौरान चतुर्थ सेमेस्टर में पहुंचने वाले छात्रों को ह्वाइट कोट (यूनीफार्म) पहनाकर प्रेरणादायक सम्बोधन दिया।
जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि चिकित्सा पेशा न केवल सेवा का बल्कि पुण्य का कार्य है। गरीब और जरूरतमंद मरीजों की मदद करना एक चिकित्सक की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है। उन्होंने छात्रों को सीनियर्स और अध्यापकों से सीखने और अस्पताल में व्यावहारिक अनुभव प्राप्त करने पर जोर दिया।
उन्होंने कहा कि डॉक्टर को समाज में ईश्वर का दूसरा रूप माना जाता है। जब लोग शारीरिक या मानसिक कष्ट में होते हैं, तो वे डॉक्टर के पास समाधान की उम्मीद से आते हैं। इसलिए चिकित्सकों को धैर्य और समर्पण के साथ अपनी भूमिका निभानी चाहिए।
जिलाधिकारी ने सभी छात्रों को शुभकामनाएं दीं और उनकी उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य संजीव कुमार सहित अन्य चिकित्सक भी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा