रंगभरी एकादशी पर काशी विश्वनाथ धाम में उत्सव का नजारा,'हर-हर महादेव' की गूंज
- Admin Admin
- Mar 10, 2025

वाराणसी,10 मार्च (हि.स.)। रंगभरी एकादशी पर्व पर सोमवार को श्री काशी विश्वनाथ धाम में उत्सव सरीखा नजारा है। काशीवासियों सहित दरबार में आए देश
विदेश के श्रद्धालु बाबा विश्वनाथ का गौना उत्सव पूरी श्रद्धा, उमंग और उल्लास के साथ मना रहे हैं। शिवभक्त परंपराओं का पालन करते हुए श्री काशी विश्वनाथ और माता गौरा के रजत विग्रह पर हल्दी, अबीर-गुलाल और पुष्प अर्पित कर रहे हैं।
इस पर्व की अद्भुत ऊर्जा और महिमा महादेव के भक्तों को न केवल उत्साहित कर रही है, बल्कि समस्त धाम में आध्यात्मिक छटा भी बिखेर रही है। धाम परिसर में जब फूलों से सुसज्जित पालकी पर विराजमान श्री काशी विश्वनाथ महादेव और माता गौरा की रजत प्रतिमा ने भ्रमण आरंभ किया, तो हर कोने से हर हर महादेव का उद्घोष गूंजने लगा। यह दृश्य आस्था, श्रद्धा और भक्ति के अद्वितीय संगम का प्रतीक बन गया, जिससे सम्पूर्ण धाम में एक अद्भुत दिव्यता और रौनक दिखाई दी। बाबा और गौरा की प्रतिमाओं के भ्रमण के दाैरान भक्तों में जोश भर दिया। श्रद्धालुओं ने श्रद्धा और प्रेम से बाबा काशी विश्वनाथ और माता गौरा को हल्दी लगाकर गुलाल अर्पित किया। बाबा के गौना उत्सव रंगभरी एकादशी का उल्लास काशी के कोने-कोने में महसूस हो रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी