छपरा शहर में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने पर जिलाधिकारी की बैठक
- Admin Admin
- Nov 18, 2025


सारण, 18 नवंबर (हि.स.)। छपरा शहर की बढ़ती यातायात समस्या को देखते हुए, आज जिलाधिकारी अमन समीर ने एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम और व्यवस्थित बनाना था, जिसमें संबंधित विभागों के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने भाग लिया।
यातायात प्रबंधन को प्रभावी बनाने के लिए जिलाधिकारी ने शहर को 4 अलग-अलग ट्रैफिक जोन में बांटकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। पहले जोन में श्यामचक - दरोगाराय चौक - थाना चौक दूसरा जोन में मेथवलिया चौक - साढा ढाला - थाना चौक तीसरे जोन में नेवाजी टोला - मठिया मोड़ जबकि चौथे जोन में भिखारी ठाकुर चौक - साहेबगंज - थाना चौक को रखा गया है, प्रत्येक जोन में यातायात में बाधक बिंदुओं की पहचान कर यातायात को सुगम बनाने के लिए अल्पकालीन और दीर्घकालीन उपायों पर कार्य करने हेतु एक विशेष टीम का गठन किया गया है।
इस टीम में नगर आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर, पुलिस उपाधीक्षक सदर और जिला परिवहन पदाधिकारी शामिल हैं। यह टीम कार्ययोजना तैयार कर उसका क्रियान्वयन सुनिश्चित करेगी। बैठक में ई-रिक्शा के अनियंत्रित परिचालन को नियंत्रित करने पर विशेष ध्यान दिया गया। विभिन्न रूटों पर आवश्यकता और क्षमता के अनुरूप ई-रिक्शा की संख्या निर्धारित की जाएगी। निर्धारित संख्या से अधिक आवेदन आने पर लॉटरी के माध्यम से संचालकों का चयन किया जाएगा। ई-रिक्शा की पार्किंग के लिए स्थल चिन्हित कर उनकी मार्किंग करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही, ट्रैफिक नियंत्रण के लिए सभी महत्वपूर्ण चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करने को भी कहा गया है।
शहर के विभिन्न मार्गों के राइट ऑफ वे की मापी के आधार पर चिन्हित किए गए सभी अतिक्रमण को हटाने का निर्देश अनुमंडल पदाधिकारी सदर और नगर आयुक्त को दिया गया है। वेंडिंग जोन के लिए चिन्हित स्थलों को विकसित करने का निर्देश नगर आयुक्त को दिया गया है, ताकि छोटे दुकानदारों को व्यवस्थित किया जा सके। शहर में यातायात निगरानी को आधुनिक बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण स्थलों पर ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रिकॉग्निशन कैमरा लगाने की कार्रवाई तेज करने का निर्देश जिला परिवहन पदाधिकारी को दिया गया है। इससे नियम तोड़ने वालों पर नज़र रखना और कार्रवाई करना आसान होगा।
जिलाधिकारी अमन समीर ने सभी पदाधिकारियों को समन्वय स्थापित कर इन निर्देशों का सख्ती से पालन करने को कहा, ताकि छपरा शहर की यातायात व्यवस्था में जल्द ही बड़ा सुधार देखने को मिल सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय कुमार



