हिसार : पहलगाम में पर्यटकों की हत्या निंदनीय व कायरतापूर्ण : आशा खेदड़
- Admin Admin
- Apr 23, 2025

जिला अध्यक्ष ने पीड़ित परिजनों के प्रति संवेदना जताई
हिसार, 23 अप्रैल (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष डॉ. आशा खेदड़
ने जम्मू के पहलगाम में आतंकी हमला करके पर्यटकों की हत्या किए जाने की निंदा करते
हुुए इसे अमानवीय कृत्य बताया है। उन्होंने कहा कि आतंकियों ने निरपराध पर्यटकों की
हत्या करके जो कायरना काम किया है, उसकी सजा उन्हें जरूर मिलेगी।
डॉ. आशा खेदड़ ने बुधवार काे कहा कि आंतकियों ने जो कृत्य किया है, उससे कायरना कोई काम
नहीं हो सकता। उन्होंने पर्यटकों की मौत पर दुख व्यक्त करते हुए पीड़ित परिजनों के
प्रति संवेदना व्यक्त की और कहा कि केन्द्र सरकार इस घटना पर नजर रखे हुए हैं और केन्द्रीय
गृहमंत्री अमित शाह ने घटना के तुरंत बाद स्थिति की रिपोर्ट लेकर आतंकवादियों पर कड़ी
कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि कश्मीर देश का अविभाज्य अंग है
और देश की सुंदरता है। हजारों पर्यटक यहां घूमने आते हैं और इसी कड़ी में मंगलवार को
आए पर्यटकों की आतंकवादियों ने हत्या कर दी। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों की बदनीयती
का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने आतंकवादियों ने धर्म व जाति पूछकर
उन्हें निशाना बनाया।
जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सपड़ा एवं अन्य पदाधिकारियों ने भी इस घटना
की निंदा करते हुए केन्द्र सरकार से आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग
की। सभी पदाधिकारियों ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और कहा कि
यह आतंकवादियों की कायरतापूर्ण कार्रवाई है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर