जिला कलेक्टर ने मकर संक्रांति और शीतला अष्टमी पर की अवकाश की घोषणा

जयपुर, 27 नवंबर (हि.स.)। जिला कलेक्टर ने अगले साल के लिए दो छुट्टियों का ऐलान किया है। यह छुट्टियां जनवरी और मार्च में होगी। नियमों के तहत हर कलेक्टर को अपने पॉवर से जिले में दो छुट्टियां देने का अधिकार होता है। इसी के तहत जयपुर कलेक्टर ने इन छुट्टियों के आदेश जारी किए है।

जयपुर कलेक्टर डॉ. जितेन्द्र सोनी ने आदेश जारी करते हुए अगले साल 14 जनवरी 2025 मकर संक्रांति और 21 मार्च को शीतला अष्टमी पर जयपुर जिले की सीमा में स्थानीय अवकाश घोषित किया है। शीतला अष्टमी के दिन जयपुर के चाकसू में भरने वाले मेले के लिए यह अवकाश घोषित किया है। वहीं 14 जनवरी मकर संक्रांति पर पतंगबाजी के लिए ये अवकाश घोषित किया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

   

सम्बंधित खबर