चक्रधरनगर पुलिस ने कई घरों में की अवैध शराब की जांच, 10 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त
- Admin Admin
- Nov 20, 2024
रायगढ़, 20 नवंबर (हि.स.)। जिले में अवैध शराब के खिलाफ अभियान को धार देते हुए, चक्रधरनगर पुलिस ने एसपी दिव्यांग पटेल के निर्देशन में ग्राम महापल्ली में अवैध शराब को लेकर कार्रवाई की। ग्राम महापल्ली मैदानपारा में पुलिस ने आज बुधवार को दबिश देकर 10 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त की गई और आरोपित सुरेश उरांव को गिरफ्तार किया गया है।
जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी निरीक्षक प्रशांत राव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने महिला समिति के सदस्यों के साथ मिलकर महापल्ली गांव में कई घरों की तलाशी ली। इस दौरान ग्रामीणों को अवैध शराब बनाने और बेचने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई। इसी तलाशी के दौरान सुरेश उरांव के घर से 10 लीटर कच्ची महुआ शराब (कीमत लगभग 3,000 रुपये) बरामद हुई। पूछताछ में आरोपित ने शराब बिक्री की बात स्वीकार की।
आरोपित सुरेश उरांव (43 वर्ष), निवासी ग्राम महापल्ली मैदानपारा, के खिलाफ थाना चक्रधरनगर में धारा 34(2), 59(क) आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी प्रशांत राव के साथ प्रधान आरक्षक संजय तिवारी, आरक्षक चंद्र कुमार बंजारे, मिनकेतन कुमार पटेल और महिला आरक्षक अनिता बेक शामिल थे। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध शराब के कारोबार पर पूरी तरह से रोक लगाने के लिए सामुदायिक भागीदारी को बढ़ावा देते हुए महिला समितियों के साथ मिलकर अभियान चलाने की बात कही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रघुवीर प्रधान