जिला अस्पताल की एक्सरे मशीन माहभर से खराब, बढ़ी परेशानी

धमतरी, 23 जनवरी (हि.स.)। जिला अस्पताल की डिजटिल एक्सरे मशीन लगभग माह भर से खराब हो गई है। अब तक तकनीकी खराबी को दुरुस्त नहीं किया जा सका है। इसके चलते यहां के कर्मचारी अब मरीजों की एक्सरे पुरानी पध्दति से कर रहे हैं, जिसमें काफी समय लग रहा है। मरीजों की परेशानी बढ़ गई है। मरीज और उनके स्वजनों ने जिला अस्पताल के एक्सरे कक्ष में बंद पड़ी डिजिटल एक्सरे मशीन को जल्द से जल्द दुरूस्त करने की मांग की है।

पेटदर्द, सीना, हड्डी रोग समेत अन्य गंभीर बीमारी के इलाज के लिए एक्स-रे की जरूरत पड़ती है। बीमारी का पता बेहतर ढंग से लग सके इसके लिए यहां लगभग 34 लाख रुपये की लागत से डिजिटल एक्स-रे सेटअप लगाया गया है। वर्तमान में माहभर से यह मशीन खराब हो गई है। यहां का कार्य अब फरे से पुराने ढर्रे पर चलने लगा है। डिजिटल एक्स-रे खराब हो जाने के चलते पुराने एक्सरे से काम चलाया जा रहा है। फिल्म की क्वालिटी डिजिटल की तुलना में बेहतर नहीं रहती। वहीं एक मरीज के एक्सरे करने फिल्म क्लियर करने में प्रति मरीज लगभग 15 से 20 मिनट का समय लग रहा है। इसके चलते जिला अस्पताल के एक्सरे कक्ष के बाहर मरीज और उनके स्वजनों की भीड़ लग रही है। एक्सरे कराने के बाद मरीज व उनके स्वजनों को एक से डेढ़ घंटे तक का इंतजार करना पड़ रहा है। उल्लेखनीय है कि जिलेवासियों को बेहतर इलाज की सुविधा प्रदान करने के लिए शासन की ओर से 250 बिस्तर वाला जिला अस्पताल की स्थापना किया गया है। इसके साथ ही यहां डायलिसिस, सिटी स्कैन, एक्स-रे और सोनोग्राफी मशीन लगाकर सुविधाओं को बढ़ाया गया है। धमतरी जिला अस्पताल में धमतरी शहर के अलावा सीमावर्ती बालोद जिला, कांकेर से भी मरीज बेहतर उपचार के लिए यहां आते हैं।

जिला अस्पताल धमतरी व्यवस्थापक गिरीश कश्यप ने बताया क‍ि जिला अस्पताल के एक्सरे मशीन की मरम्मत के लिए विभागीय उच्चाधिकारियों को सूचना दी गई है। जल्द ही मशीन ठीक कर ली जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा

   

सम्बंधित खबर