जिला स्तरीय समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव ने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
- Admin Admin
- May 27, 2025
कटिहार, 27 मई (हि.स.)। जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मुख्य सचिव, बिहार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में भाग लिया। बैठक में विभिन्न विभागों की समीक्षा की गई और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
बैठक में मुख्यमंत्री महिला संवाद कार्यक्रम, डॉ. भीमराव अम्बेदकर समग्र सेवा अभियान और प्रगति यात्रा के दौरान की गई घोषणाओं का अद्यतन स्थिति पर विशेष चर्चा की गई। जिला पदाधिकारी को जल्द से जल्द समन्वय स्थापित करते हुए निविदा का काम पूरा कराने और कार्य शुरू करने का निर्देश दिया गया।
बैठक में आगामी कार्यों की योजना बनाई गई और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी को निर्देश दिया गया कि वे अपने जिले में विभागीय कार्यों को समय पर पूरा करने के लिए आवश्यक कदम उठाएं। इस बैठक से जिले के विकास कार्यों में गति मिलने की उम्मीद है।
बैठक में जिलाधिकारी के साथ-साथ नगर आयुक्त, अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी और अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह



