धमतरी : जिला स्तरीय टीम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चटौद के आंतरिक मूल्यांकन के लिए पहुंची

धमतरी, 29 नवंबर (हि.स.)। कायाकल्प योजना अंतर्गत आयुष्मान आरोग्य मंदिर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चटौद का आंतरिक मूल्यांकन करने शनिवार को जिला स्तरीय टीम पहुंची। इस दौरान टीम के सदस्यों ने आम नागरिकों को मिलने वाली स्वास्थ्य सेवाओं और सुविधाओं की जानकारी ली।

केंद्र सरकार द्वारा सभी सरकारी स्वास्थ्य संस्थाओं को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के लिए आंकलन कर मूल्यांकन किया जाता है। यह मूल्यांकन चार स्तरों में किया जाता है। जिसमें संस्था अपना स्वयं मूल्यांकन करती है। इसके बाद जिला स्तर, राज्य स्तर और राष्ट्रीय स्तर पर स्वास्थ्य केंद्र की गुणवत्ता का मूल्यांकन किया जाता है। इसी कड़ी में जिला स्तरीय टीम आंतरिक मूल्यांकन करने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चटौद पहुंची।

इस दौरान टीम के प्रभारी सीएमएचओ डा आदित्य सिन्हा, डीपीएम डा प्रिया कंवर एवं जिला अस्पताल धमतरी के सलाहकार गिरीश कश्यप ने स्वास्थ्य केंद्र चटौद में आम नागरिकों को मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। इसके साथ ही छह मानकों सामान्य रोगों के लिए बाह्य रोगी देखभाल प्रबंधन, प्रसव पूर्व देखभाल एवं प्रसव सेवाएं, राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम, आंतरिक रोगी विभाग और अस्पताल की अन्य सेवाओं के संबंध में आवश्यक जानकारी ली।

डा आदित्य सिन्हा ने बताया कि, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चटौद आंतरिक मूल्यांकन के लिए गए थे। निरीक्षण के दौरान सभी कक्षों में पहुंचकर उपकरणों के रखरखाव, अस्पताल परिसर में स्वच्छता, अग्निशमन यंत्र, बेड और दवाइयों की उपलब्धता सहित अन्य मानकों की जानकारी लिए हैं। उपस्थित कर्मचारियों को स्वास्थ्य केंद्र की गुणवत्ता को बनाए रखने और आम लोगों को बेहतर सेवा देने के लिए निर्देश दिया गया हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा

   

सम्बंधित खबर