दिव्यांग होते हुए भी दिव्यांगजनों की सहायता कर रहे है हेमंत

बाराबंकी, 29 जून (हि.स.)। सिद्धौर ब्लाॅक के ग्राम सभा बीबीपुर निवासी हेमन्त कुमार बाजपेई स्वयं दिव्यांग हैं लेकिन वह अपने सामाजिक कार्यों के लिए क्षेत्र में एक प्रेरणा बन चुके हैं। उन्होंने दिव्यांगजनों के अधिकारों और योजनाओं की जानकारी को गाँव-गाँव तक पहुँचाने का कार्य किया है।

हेमन्त ने कई वर्षों से ऐसे दिव्यांग व्यक्तियों की पहचान कर उन्हें छात्रवृत्ति, पेंशन, UDID कार्ड, ट्राईसाइकिल, सहायक उपकरणों सहित कई सरकारी योजनाओं का लाभ दिलवाने में मदद की। वे न केवल जानकारी उपलब्ध कराते हैं, बल्कि ज़रूरत पड़ने पर आवेदन की प्रक्रिया में भी सहयोग करते हैं।

उनकी सोच है कि दिव्यांगजन भी समाज की मुख्यधारा में बराबरी के साथ जीवन जी सकें और इसके लिए वे लगातार प्रयासरत हैं। उन्होंने जनप्रतिनिधियों व प्रशासन से संपर्क कर कई बार समस्याएं उठाईं और समाधान भी कराया।

दिव्यांग हेमन्त कुमार बाजपेई का कहना है कि मैं जो भी करूंगा, समाज के लिए करता रहूंगा। मेरा उद्देश्य है कि कोई भी दिव्यांगजन जानकारी या सहयोग के अभाव में पीछे न रह जाए।” मै प्रदेश सरकार द्वारा संचालित शिक्षा स्वास्थ्य स्वावलंबन नशा व हरितिमा संवर्धन पर्यावरण संरक्षण वृक्षा रोपण के लिए आजीवन समाज को जागरूक करने का कार्य करता रहूंगा। यही मेरे जीवन का उद्देश्य है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी

   

सम्बंधित खबर