दिव्य कला मेला शुक्रवार से, राज्यपाल बागड़े करेंगें उद्घाटन
- Admin Admin
- Mar 20, 2025

उदयपुर, 20 मार्च (हि.स.)। केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग की ओर से नेशनल दिव्यांगजन फाइनेंस एंड डवलपमेंट कॉरपोरेशन के सहयोग से शहर में नगर निगम के टाउन हॉल मैदान पर 21 मार्च से 30 मार्च तक दिव्य कला मेला 2025 का आयोजन किया जाएगा।
दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के सीएमडी नवीन शाह ने गुरुवार को जिला परिषद सभागार में पत्रकारों को बताया कि दिव्यांग उद्यमियों के शिल्प कौशल और उत्पादों के प्रोत्साहन के लिए होने वाले इस मेले का उद्घाटन शुक्रवार सायं 5 बजे प्रदेश के राज्यपाल हरिभाऊ किशनराव बागड़े द्वारा किया जाएगा। यह मेला देश के 20 राज्यों से करीब 75 दिव्यांग उद्यमियों व शिल्पकारों द्वारा बनाए गए गृह सज्जा और लाइफस्टाइल उत्पाद, कपड़े व परिधान, स्टेशनरी, पर्यावरण अनुकूल उत्पाद, पैकेज्ड फूड और जैविक उत्पाद, खिलौनी और उपहार, व्यक्तिगत सहायक सामग्री, आभूषण और पर्स आदि उत्पादों और उनकी हस्तकला को प्रदर्शित करने का एक अनूठा अवसर होगा। मेले में उन्होंने बताया कि पब्लिक पार्टनरशिप मोड वाले इस मेले में दिव्यांगजन परिवार को सीधे लाभ मिलेगा। मेले में गुणवत्ता वाले स्वदेशी और किफायती दरों पर उत्पाद बिक्री होंगे और प्रदर्शित होंगे। मेला अवधि में खासतौर से दो वीकेंड रखे गए हैं ताकि छुट्टी के दिन ज्यादा से ज्यादा लोग खरीदारी करने आ सके। मेले में प्रवेश निशुल्क रहेगा। सीएमडी शाह ने बताया कि आगामी 30 मार्च तक मेला प्रतिदिन सुबह 11 बजे से रात 9 बजे तक चलेगा। प्रतिदिन शाम को सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा जिसमें दिव्यांग कलाकार प्रस्तुति देंगे। मेले में एक दिन कवि सम्मेलन भी रखा गया है। इसकी तिथि जल्द घोषित की जाएगी। अंतिम दिन 30 मार्च को विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम दिव्य कला शक्ति का आयोजन होगा जिसमें दिव्यांग कलाकार अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। मेले में स्टॉल लगाने वाले सभी दिव्यांग उद्यमियों के लिए सारी व्यवस्थाएं विभाग द्वारा की गई है।
----
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता