डीएम ने कमालगंज ब्लॉक संसाधन केंद्र का किया निरीक्षण

फर्रुखाबाद,10 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जनपद में प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर) के अंतर्गत बुधवार को आयोजित विशेष अभियान में किये जा रहे वोटरों के सत्यापन के कार्य का जिलाधिकारी आशुतोष द्विवेदी ने कमालगंज ब्लॉक संसाधन केंद्र पहुंचे और निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जिम्मेदार अधिकारियाें एवं कर्मियाें काे आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

इस अवसर पर बूथ पर विधायक भोजपुर नागेंद्र सिंह राठौर, अपर उपजिलाधिकारी सदर मौजूद रहे। डीएम कई अन्य संसाधन केंद्रों का भी दौरा कर कर्मचारियों से पूछताछ की। जिलाधिकारी ने कहा कि मतदाता सूची का साफ सुथरा होना जरूरी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Chandrapal Singh Sengar

   

सम्बंधित खबर