भागलपुर, 21 नवंबर (हि.स.)। जिले में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा मरीजों को दिए जा रहे स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लेने जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी गुरुवार को भागलपुर के सदर अस्पताल पहुंचे। इस दौरान डीएम ने सदर अस्पताल के सभी विभागों, मॉडर्न पैथोलॉजी, दवाई वितरण केंद्र, बच्चे का टीकाकरण केंद्र और मरीजों और उनके परिजन के प्रतीक्षा के लिए बनाए गए प्रतीक्षालय का निरीक्षण किया।
इस दौरान डीएम ने मरीजों को और कैसे बेहतर सुविधा प्रदान किया जाय इसको लेकर अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए। साथ ही जिलाधिकारी ने मरीज और उनके परिजन से अस्पताल में होने वाले परेशानियों के बारे में भी जाना। सदर अस्पताल के औचक निरीक्षण के बाद अस्पताल व्यवस्था को लेकर जिलाधिकारी काफी खुश नजर आए।
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर