दो गाड़ियों की आमने-सामने की टक्कर में आधा दर्जन लोग घाटल

बेतिया, 18 फ़रवरी (हि.स.)। पश्चिम चंपारण जिले के मिश्रौली चौक के पास कार व ट्रैक्टर में आमने-सामने भिड़ंत हो गयी। घटना मंगलवार की सुबह की है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। कार सवार प्रयागराज के कुंभ मेले से लौट रहे थे। तभी सामने से आ रहे आलू लदे ट्रैक्टर-ट्राली से कार की टक्कर हो गई। टक्कर में ट्रैक्टर दो भाग में बंट गया। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने वाहन में दबे लोगों को बाहर निकाला और ईलाज के लिए चनपटिया अस्पताल पहुंचाया।

डॉक्टरों ने आधा दर्जन घायलों में एक बच्ची को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया। शेष पांच लोगों को गंभीर हालत में बेतिया के जीएमसीएच रेफर किया है। पुलिस ने बताया कि दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। चनपटिया नगर के साहू विवाह भवन के समीप के रहनेवाले श्रीकांत साहू अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ कार पर सवार होकर प्रयागराज से लौट रहे थे। कार श्रीकांत चला रहा था। तभी लौरिया-कैथवलिया रोड पर मिश्रौली चौक के पास सामने से आ रहे ट्रैक्टर से भिड़ंत हो गई। कार का एयर बैग खुलने से चालक श्रीकांत को हल्की चोट लगी। घटना के बाद ट्रैक्टर का चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।

कार में सवार उमाकांत साहू उनकी पत्नी निक्की देवी, भाई श्रीकांत साहू, बेटी पारुल , बेटा दीपू कुमार व एक 3 वर्षीय बच्चा जख्मी हो गए। जिसमें उमाकांत साहू, निक्की देवी व श्रीकांत साहू का इलाज जीएमसीएच में चल रहा है। वही दीपू कुमार व एक ढ़ाई वर्षीय बच्चा का ईलाज बेतिया के निजी अस्पताल में हो रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक

   

सम्बंधित खबर