डोगरा डिग्री कॉलेज ने कैंपस टू कॉरपोरेट पावर सेमिनार का आयोजन किया

जम्मू, 7 फ़रवरी (हि.स.)। डोगरा डिग्री कॉलेज ने आईसीटी अकादमी के सहयोग से अपने ऑडिटोरियम में कैंपस टू कॉरपोरेट पावर सेमिनार का आयोजन किया जिसमें शिक्षाविदों और उद्योग की अपेक्षाओं के बीच की खाई को पाटने पर ध्यान केंद्रित किया गया। इस कार्यक्रम में ग्लोबल ह्यूमन राइट्स ट्रस्ट के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. एच.आर. रहमान सहित कई प्रतिष्ठित वक्ताओं ने अपनी प्रेरणादायी यात्रा साझा की और इलेक्ट्रॉनिक अपशिष्ट प्रबंधन पर बात की।

साइबॉर्ग नेटवर्क कम्युनिकेशन के एमडी सुनील शर्मा ने कर्मचारी से उद्यमी बनने के अपने सफर पर चर्चा की और 28 फरवरी को अपनी आगामी फिल्म शैला की रिलीज की घोषणा की। भारतीय एंटरप्राइज के सह-संस्थापक उदेश्य महाजन ने कौशल वृद्धि पर जोर दिया जबकि आईसीटी अकादमी के लवतेश कुमार ने उद्योग-अकादमिक सहयोग पर प्रकाश डाला।

डोगरा एजुकेशनल ट्रस्ट के सचिव डॉ. समर देव सिंह चाढ़क ने संकाय सदस्यों के साथ छात्रों को उद्योग-संबंधित कौशल अपनाने के लिए प्रेरित किया। सेमिनार का समापन एक संवादात्मक सत्र और अमरप्रीत कौर के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा

   

सम्बंधित खबर