रायपुर : मां-बेटी के दोहरे हत्याकांड का खुलासा, ऑटो चालक सहित एक महिला गिरफ्तार

रायपुर, 22 जनवरी (हि. स.) । रायपुर के खमतराई थाना क्षेत्र में सामने आए मां-बेटी के दोहरे हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। हत्या को अंजाम देने वाला एक ऑटो चालक और उसके सहयोगी महिला को आज गिरफ्तार कर लिया गया है। इस ऑटो चालक ने अपने महिला सहयोगी के साथ पहले मां को फिर उसकी बेटी को मौत के घाट उतार दिया। आरोपित इस कदर हवस में दरिंदा बन चुका था कि उसने 12 साल की बच्ची को मौत घाट उतारने के बाद उसकी लाश के साथ दुष्कर्म किया था।

नए साल की पहली सुबह खमतराई थाना क्षेत्र के मेटल पार्क के सामने नेशनल हाइवे किनारे नाली में एक 12 वर्षीय बच्ची का शव मिलने से सनसनी फैल गई थी। शव की शिनाख्ती में जुटी पुलिस थी कि दूसरे दिन 2 जनवरी की सुबह धनेली में हाइवे किनारे इंदिरा आवास में रह रही एक बेवा महिला का शव उसके घर में मिला। पड़ताल में पता चला कि एक दिन पहले जिस बच्ची की लाश मिली थी वह मृतका की बेटी थी।

दोहरे हत्याकांड से क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं होनी लगी। पुलिस ने पड़ताल को तेज करते हुए आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले शुरू किए। बेवा के घर आने-जाने वालों से पूछताछ की बाबजूद पुलिस के हाथ कोई सफलता नहीं मिली, लेकिन पुलिस ने हार नहीं मानी और दोहरे हत्याकांड की पतासाजी में जुटी रही। आखिरकार पुलिस को सफलता मिली।

मृतका के कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस आरोपित ऑटो चालक तक पहुंची और कड़े पूछताछ में उसने सब उगल दिया। जानकारी के अनुसार इस दोहरे हत्याकांड की असली वजह अवैध संबंध और ब्लैकमेलिंग था। पुलिस ने इस मामले में आरोपित आटो चालक के साथ हत्या को अंजाम देने में मदद करने वाली उसकी लिव इन पार्टनर को भी गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार, आरोपित ऑटो चालक भरतदास पूर्व में धनेली में अपनी लिव इन पार्टनर अनिता के साथ रहता था. इसी दौरान मृतका हमीदा बेगम के घर उसका आना-जाना शुरू हुआ, और फिर दोनों के बीच अवैध संबंध बन गया. बाद में मृतका उसे ब्लैकमेल करने लगी। आखिरकार तंग आकर आरोपित ने लिव इन पार्टनर के साथ मिलकर दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया।

आरोपित के साथ रही लिव इन पार्टनर मृत महिला की बेटी को अपने घर ले आई, फिर प्लानिंग के तहत, आरोपित महिला के घर पहुंचा और उसे मौत के घाट उतार दिया। आरोपित घर वापस लौटकर महिला को मारे जाने की बात लिव इन पार्टनर को बताया, जिसे सुनकर बच्ची ने हंगामा मचाना शुरू कर दिया। इसके बाद आरोपित ने बच्ची के मुंह के तकिया रखकर उसे भी मौत के घाट उतार दिया। हाथापाई के दौरान बच्ची का कपड़ा नीचे खिसका और आरोपित की नियत बिगड़ गई और बच्ची के शव के साथ दुष्कर्म को अंजाम दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गायत्री प्रसाद धीवर

   

सम्बंधित खबर