अहमदाबाद हवाईअड्डे पर 7 करोड़ की ड्रग समेत एक यात्री गिरफ्तार

अहमदाबाद, 22 जनवरी (हि.स.)। अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा (एसवीपीआईए) पर मंगलवार देर रात एक यात्री काे 7 करोड़ रुपये कीमत का 4645 ग्राम हाइड्रोफोनिक वीड (ड्रग) जब्त किया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यात्री ने ड्रग के 10 पैकेट वैक्यूम पैकिंग कर अपनी बैग में छिपा रखे थे।

जानकारी के अनुसार बीती देर रात अहमदाबाद हवाईअड्डे पर थाई एयरलाइन्स की फ्लाइट बैंकॉक से अहमदाबाद पहुंची। इसमें यात्री मुस्ताक अहमद उमर भट्टी के बैग से 4645 ग्राम हाइड्रोफोनिक वीड जब्त किया गया। कस्टम विभाग ने यात्री को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। आरोपी व्यक्ति यह कनसाइनमेंट किसे देने वाला था, इसका

पता लगाया जा रहा है।

इससे 4 दिन पूर्व बैंकॉक से ही आ रही फ्लाइट में एक महिला यात्री पीमाला संपा के पास से कस्टम अधिकारी ने 2349 ग्राम हाइड्रोफोनिक वीड (ड्रग) जब्त किया था। यह गांजा का बेहतर किस्म माना जाता है। कस्टम विभाग ने महिला को नारकोटिक ड्रग्स और साइकोट्रोपिक पदार्थ एक्ट(एनडीपीएस) के तहत गिरफ्तार कर कार्रवाई की थी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिनोद पाण्डेय

   

सम्बंधित खबर