जम्मू रेलवे डिवीजन के उद्घाटन को डॉ. जितेंद्र सिंह ने बताया ऐतिहासिक मील का पत्थर

जम्मू, 06 जनवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने सोमवार को जम्मू संभाग में भारतीय रेलवे में एक नए अध्याय के उद्घाटन को ऐतिहासिक मील का पत्थर बताते हुए कहा कि यह कश्मीर के ग्रामीण क्षेत्रों के व्यापक विकास के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा। डॉ. सिंह ने इस उपलब्धि तक पहुंचने की लंबी यात्रा के बारे में याद दिलाया कि इस रेलवे स्टेशन पर पहली ट्रेन पांच दशक पहले 1972 में आई थी।

उन्होंने पूछा कि क्या यह प्रशासनिक अक्षमता, राजनीतिक इच्छाशक्ति की कमी या रेल संपर्क के माध्यम से कश्मीर को शेष भारत के साथ जोड़ने का विरोध कुछ तत्वों के कारण था? डॉ. सिंह ने इस दृष्टि को वास्तविकता में बदलने का श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व को दिया। उन्होंने कहा कि शायद यह नियति थी कि हमें इस क्षण को देखने के लिए पीएम मोदी के नेतृत्व में आने तक 50 साल से अधिक इंतजार करना पड़ा। उनके मार्गदर्शन में ही यह सपना अब पूरा हो गया है, जिसे कभी असंभव माना जाता था ।

उन्होंने मोदी कार्यकाल के दौरान उठाए गए शुरुआती कदमों को याद किया, जिसमें 2014 में कटरा रेलवे स्टेशन पर एक महत्वपूर्ण सार्वजनिक कार्यक्रम भी शामिल था। उन्हाेंने कहा कि तकनीकी मुद्दों, बदलती प्राथमिकताओं और सरकार में बदलावों के कारण चुनौतियों के बावजूद मोदी के प्रशासन में प्रगति नए जोश के साथ फिर से शुरू हुई। डॉ. सिंह ने इस बात पर जोर दिया कि यह क्षेत्र के लिए विकास के नए क्षितिज खोलेगा। उन्होंने कहा कि यह न केवल कश्मीर के लिए, बल्कि भारतीय रेलवे के लिए भी एक ऐतिहासिक दिन है, क्योंकि यह एक ऐसे सपने के पूरा होने का प्रतीक है, जो बहुत पहले असंभव लगता था।

---------------------------------------------------

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह

   

सम्बंधित खबर