नई दिल्ली, 7 जनवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने दिल्ली सरकार पर प्रचार और विज्ञापन में भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया है। उन्होंने चुनौती दी कि अरविंद केजरीवाल, आतिशी मार्लेना एवं संजय सिंह विधानसभा की बैठक बुलायें और सीएजी रिपोर्ट सदन पटल पर सार्वजनिक कर उस पर भाजपा से बहस करें।
दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने मंगलवार को पत्रकार वार्ता में कहा कि आम आदमी पार्टी (आआपा) की सरकार ने दिल्ली में विकास के नाम पर भ्रष्टाचार कर दिल्ली को लूटने का काम किया।
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि न्यायालय की फटकार के बाद भी यह सरकार सीएजी रिपोर्ट को विधानसभा पटल पर नही रखी, जो यह स्थापित करता है कि सीएजी की रिपोर्ट से केजरीवाल डरते हैं।
उन्होंने कहा कि शीशमहल बंगले से जुड़ी सीएजी रिपोर्ट के हिस्से को कल मैंने दिल्ली वालों के समक्ष रखा, आज मैं दिल्ली सरकार के प्रचार विज्ञापन खेल पर सीएजी रिपोर्ट सामने रख रहा हूं, जो अरविंद केजरीवाल की पोल खोलने के लिए काफी है।
सचदेवा ने कहा कि आज हमने समाचार पत्रों के माध्यम से देखा कि शीशमहल बंगले पर सीएजी रिपोर्ट को सांसद संजय सिंह ने फर्जी रद्दी का कागज बताया है।
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा है कि संविधान के अनुसार भारत सरकार के सामान्य वित्त नियम कहते हैं कि किसी भी सरकार के खर्च तर्कसंगत होने चाहिए। सर्वोच्च न्यायालय के भी निर्देश हैं कि सरकारें विज्ञापन पर कुछ इस तरह खर्च करें कि विज्ञापन पर खर्च किसी भी सूरत मे योजना पर मूल खर्च से अधिक नहीं होना चाहिए।
उन्होंने वित्त वर्ष 2021-22 से जुड़ी सीएजी रिपोर्ट के हवाले से अरविंद केजरीवाल से जवाब मांगा कि कैसे उन्होंने अपनी चार योजनाओं के प्रचार पर मूल योजना खर्च से 31 गुणा खर्च कर डाला ?
सीएजी की रिपोर्ट बताती है कि 2021-22 वर्ष में सब कोविड से जूझ रहे थे उस वक्त केजरीवाल सरकार ने निम्न चार योजनाओं के नाम पर जनधन को स्व प्रचार पर लुटाया।
सचदेवा ने कहा कि केजरीवाल सरकार की जनधन बर्बादी पर चार सवाल जो सीएजी ने खड़े किये हैं, केजरीवाल आगे आयें और उन पर जवाब दें ? पहला बिजनेस ब्लास्टर स्कीम मूलधन खर्च 54.08 करोड़, प्रचार खर्च 80.02 करोड़ रुपये, दूसरा देश के मेंटोर मूल खर्च सिर्फ 1.90 करोड़, प्रचार खर्च 27.90 करोड़ रुपये, तीसरा पराली योजना सिर्फ 0.77 लाख, प्रचार खर्च 27.89 करोड़ रुपये और चौथा स्मॉग टावर मूल खर्च 20 करोड़, प्रचार खर्च 5.88 करोड़ रुपये किए गए।
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा है कि दिल्ली उम्मीद करती है कि आज अरविंद केजरीवाल खुद सामने आ कर इन सवालों का जवाब देंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी