
जयपुर, 22 अप्रैल (हि.स.)।
योगगुरु एवं भारतीय संस्कृति शिक्षक डॉ. मोक्षराज से उनके जयपुर स्थित निवास पर भगवान बिरसा मुंडा के पौत्र बुद्धराम मुंडा मिलने पहुंचे। डॉ. मोक्षराज के सेठी कॉलोनी स्थित निवास पर बुद्धराम मुंडा का पैर धोकर सत्कार किया गया तथा मंत्र पाठ के साथ उन्हें सात्विक भोजन कराया गया। इस अवसर पर मुंडा के साथ उनके विशेष सहयोगी ग्रांड मास्टर अभयकरण भी उपस्थित थे।
भगवान बिरसा मुंडा के पौत्र बुद्धराज मुंडा ने राजस्थान प्रवास के दौरान सर्वप्रथम आतिथ्य के लिए प्रसिद्ध संस्कृति संवाहक डॉ. मोक्षराज को ही चुना। डॉ. मोक्षराज अमेरिका स्थित भारतीय राजदूतावास में प्रथम सांस्कृतिक राजनयिक एवं भारतीय संस्कृति शिक्षक रहे हैं।
हॉलीवुड अभिनेत्री एवं प्रसिद्ध अमेरिकी गायिका मेरी मिलबेन राजस्थान के डॉ. मोक्षराज की शिष्या हैं जिन्होंने एरिज़ोना की पहाड़ियों में स्थित चर्च में सर्वप्रथम “ओम् जय जगदीश हरे” भजन गाकर भारत की संस्कृति के प्रति आदर व्यक्त किया था। भरतपुर में जन्मे अजमेर व जयपुर निवासी डॉ. मोक्षराज की इसी शिष्या ने भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अमेरिका प्रवास के समय उनके समक्ष भारत का राष्ट्रगान गाने के बाद प्रधानमंत्री के पैर छू लिए थे । यह भारत की संस्कृति का अनूठा दृश्य भी डॉ. मोक्षराज की ही देन है।
डॉ. मोक्षराज ने व्हाइट हाउस एवं अमेरिकी संसद के सामने 12 देशों के 5500 लोगों को योग कराया था तथा अमेरिका के दो शीर्ष विश्वविद्यालयों में हिंदी भाषा पढ़ाने के साथ भारत की संस्कृति भी सिखाई थी। यही कारण है कि देश व धर्म-संस्कृति की रक्षा के लिए बलिदान हुए बिरसा मुंडा के वंशज बुद्धराम मुंडा ने राजस्थान में प्रवास के इस पहले अवसर पर डॉ. मोक्षराज के आवास पर ठहरकर भोजन करना स्वीकार किया।
इस अवसर पर बुद्धराम मुंडा ने कहा कि डॉ. मोक्षराज ने झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले गौंड आदिवासियों की भी बहुत सहायता की है । मुंडा ने कहा कि मुझे बहुत ख़ुशी हो रही है कि मैं एक महान गुरु डॉ. मोक्षराज से मिल रहा हूँ। ये हमारे सच्चे सखा हैं।
झारखंड में मुंडा परिवार के निकट माने जाने वाले ग्रांड मास्टर अभयकरण ने बताया कि डॉ. मोक्षराज भारत के वे चमकते सितारे हैं, जिन्होंने अमेरिका में भारत की संस्कृति व योग की अलख जगाई है। आदिवासी नेताओं के मन में डॉ. मोक्षराज के प्रति बहुत सम्मान है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित