
पानीपत, 21 अप्रैल (हि.स.)। पानीपत के इसराना उपमंडल की ब्लॉक शिक्षा अधिकारी डॉ. सुनीता कादियान को उप जिला शिक्षा अधिकारी के पद पर पदोन्नति मिली है। इस अवसर पर साेमवार काे क्षेत्र के सभी स्कूलों के प्रिंसिपल और बुटाना शिक्षा केंद्र के टीचरों ने उनका भव्य समारोह आयोजित किया। डॉ. कादियान ने 21 फरवरी 2023 को इसराना में बीईओ का पदभार संभाला था। दो वर्ष दो महीने के अपने कार्यकाल में उन्होंने ब्लॉक को जिले में पहला स्थान दिलाया। विदाई समारोह में उनके पति कदम कादियान भी मौजूद रहे। नए ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के रूप में गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी गर्ल्स स्कूल के प्रिंसिपल रोहतास ने कार्यभार संभाला। उन्होंने डॉ. कादियान के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन में इसराना ब्लॉक ने नई पहचान बनाई। डॉ. कादियान ने अपने संबोधन में सभी टीचरों और प्रधानाचार्यो का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग और आशीर्वाद से वह इस पद तक पहुंच पाई हैं। कार्यक्रम में मॉडल संस्कृति स्कूल इसराना के प्रधानाचार्य अशोक सेन, जोगिंदर बेनीवाल, राजेश डबास, वीणा खन्ना, सुशील कुमार, राजेश मोर, सोनू रोहिल्ला, मास्टर जसवीर सिंह सहित खंड इसराना के सभी स्कूलों के प्रिंसिपल उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा