यमुनानगर: पक्के मकान का सपना होगा पूरा, 21 पात्रों को दिए स्वीकृति पत्र
- Admin Admin
- Nov 28, 2024
यमुनानगर, 28 नवंबर (हि. स.)। प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) शहरी के तहत चयनित पात्रों को स्वीकृति पत्र देने के लिए नगर निगम कार्यालय के सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम में उप निगम आयुक्त डा. विजय पाल यादव ने 21 को स्वीकृति पत्र वितरित किए। इनमें से छह पात्रों को पीएमएवाई शहरी योजना के तहत मकान की बढ़ोतरी हेतु तीन किस्तों में डेढ़ लाख रुपये दिए जाएंगे।
बाकी 15 पात्रों को पक्का मकान बनाने के लिए तीन किस्तों में 2.50 लाख रुपये दिए जाएंगे। अब तक 2202 पात्रों को स्वीकृति पत्र जारी हो चुके हैं, जिसमें 2110 को पहली, 1928 को दूसरी किस्त जारी हो चुकी है। योजना का लाभ उठाकर 1464 पात्र अपना पक्का घर बना चुके हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि देश के अंदर हर गरीब के सिर पर पक्की छत हो। सरकार ने अब प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 के तहत बिना मकान व कच्ची छत वाले परिवारों लाभ देने के लिए दोबारा आवेदन शुरू किए है। परिवार योजना का लाभ लेने के लिए पक्का मकान बनाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
उन्होंने बताया कि शहरवासियों को सरकार की हर योजना का लाभ देने के लिए नगर निगम प्रयासरत है।
हिन्दुस्थान समाचार / अवतार सिंह चुग