हिमाचल तकनीकी विवि 23 नवंबर को मनाएगा पांचवां दीक्षांत समारोह 

- दीक्षांत समाराेह में नीति आयोग के सदस्य प्रो. विनोद पॉल मुख्यातिथि, राज्यपाल करेंगे अध्यक्षता

हमीरपुर, 21 नवंबर (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर का पांचवां दीक्षांत समारोह 23 नवंबर को राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान के सभागार में होगा। तकनीकी विवि के पांचवें दीक्षांत समारोह में नीति आयोग के सदस्य प्रो. विनोद पॉल बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे, जबकि हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल एवं तकनीकी विवि के कुलाधिपति शिव प्रताप शुक्ल दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता करेंगे। वहीं, हिमाचल प्रदेश सरकार के तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी दीक्षांत समारोह के विशेष अतिथि होंगे।

दीक्षांत समारोह में आने के लिए 271 मेधावी अभ्यर्थियों ने स्वीकृति दी है, जिसमें 73 मेधावी अभ्यर्थियों को स्वर्ण पदक व 39 मेधावी रजत पदक से सम्मानित किया जाएगा।

तकनीकी विवि के कुलपति ने गुरुवार काे कहा कि दीक्षांत समारोह में वर्ष 2022, 2023 और मई 2024 तक के स्नातक और स्नातकोत्तर विषयों के मेधावियों को डिग्री प्रदान की जाएगी। जिन अभ्यर्थियों को पदक और डिग्री से सम्मानित किया जाएगा, उसमें स्नातकोत्तर के 125 और स्नातक के 146 मेधावी अभ्यर्थी शामिल हैं। वहीं, स्नातकोत्तर में 30 स्वर्ण पदक प्राप्त करने वालों में 25 छात्राएं और पांच छात्र अभ्यर्थी शामिल हैं। स्नातक में 29 स्वर्ण पदक प्राप्त करने वालों 14 छात्राएं व 15 छात्र अभ्यर्थी हैं। स्नातकोत्तर में 25 रजत पदक प्राप्त करने वालों में 18 छात्राएं और सात छात्र अभ्यर्थी शामिल हैं। स्नातक में 28 रजत पदक प्राप्त करने वालों 16 छात्राएं व 12 छात्र अभ्यर्थी हैं।

कुलपति ने कहा कि दीक्षांत समारोह के लिए सभी तैयारियां अंतिम चरण में हैं। शुक्रवार को एनआईटी हमीरपुर के सभागार में दीक्षांत समारोह की फाइनल रिहर्सल होगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला

   

सम्बंधित खबर