हादसों पर अंकुश लगाएगी ड्राइवर आई तकनीक 

जयपुर, 10 फ़रवरी (हि.स.)। भांकरोटा जैसा भयानक हादसा दोबारा न हो इसी को ध्यान में रखते हुए ऑटोमोबाइल लॉजिस्टिक्स क्षेत्र में ड्राइवर आई जैसी टेक्निक बाजार में उतारी जा रही है। इस एआई टेक्निक के माध्यम से ड्राइवर की रियल टाइम मॉनिटरिंग की जा सकेगी और उसकी मदद की जा सकेगी।

प्रोफेशनल आटोमोटिव्स के सीओओ लावण्या अग्रवाल ने बताया कि नेट्राडाइन की ड्राइवर आई तकनीक एक उन्नत एआई-बेस्ड प्रणाली है, जो ड्राइवर के व्यवहार की रियल-टाइम निगरानी करती है। यह तकनीक चालकों को न केवल सुरक्षित रूप से वाहन चलाने के लिए प्रोत्साहित करती है बल्कि लॉजिस्टिक्स संचालन में भी दक्षता लाती है। इस टेक्निक के माध्यम से रियल-टाइम ड्राइवर मॉनिटरिंग कर ड्राइवर की हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगी। इसके माध्यम से ओवरस्पीडिंग और थकावट की पहचान कर तेज गति और थकान के कारण होने वाली दुर्घटनाओं को कम किया जाएगा। साथ ही चालकों को बेहतर काम करने के लिए प्रशिक्षण और पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। नेट्राडाइन की ड्राइवर आई टेक्निक हमारे प्रदर्शन को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी।

नेट्राडाइन के वरिष्ठ निदेशक अमित कुमार ने इस साझेदारी पर कहा कि हमारा उद्देश्य भारत में सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देना और लॉजिस्टिक्स क्षेत्र को और अधिक कुशल बनाना है। प्रोफेशनल ऑटोमोटिव्स हमारी तकनीक को अपनाकर एक बड़ा बदलाव लाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

   

सम्बंधित खबर