तेज रफ्तार अनियंत्रित ओमनी वैन के ट्राले में टकराने से चालक की मौत, नौ घायल

कानपुर, 07 फरवरी (हि.स.)। घाटमपुर थाना क्षेत्र के हिरनी मोड़ के पास शुक्रवार को एक तेज रफ्तार ओमनी वैन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्राले में पीछे से जा टकराई। इस घटना में ओमनी सवार नौ लोग गंभीर रूप तरह से घायल हो गए और वैन चालक की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह दर्दनाक हादसा पतारा पुलिस चौकी स्थित हिरनी मोड़ के नजदीक हुआ। घायलों ने बताया कि सभी लोग नौबस्ता से घाटमपुर जा रहे थे कि तभी वैन सड़क किनारे खड़े ट्राला में पीछे से जा टकराई। घटना इतनी जबरदस्त थी कि वैन के परखच्चे उड़ गए। घायलों की चीख पुकार सुनकर राहगीरों ने राहत बचाव करते हुए पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक चिकित्सा केंद्र भिजवाया। जहां पर डॉक्टरों ने उपचार के दौरान वैन चालक जसवंत (65) को मृत घोषित कर दिया। घटना में घायलों की पहचान शशि, कुसुम, ललनू राम, रुद्राक्ष, वंशिका, विनीता, नव्या, राममनोहर और सुधा के रूप में हुई है। घाटमपुर थाना प्रभारी धनंजय कुमार पांडेय ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस बल पहुंच गया। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना में क्षतिग्रस्त हुए वाहन को क्रेन की सहायता से हटवाते हुए यातायात को बहाल करवाकर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप

   

सम्बंधित खबर