डीआरएम ने किया भागलपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण, दिए कई दिशा निर्देश
- Admin Admin
- Mar 23, 2025

भागलपुर, 23 मार्च (हि.स.)। मालदा रेल मंडल के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने रविवार को भागलपुर स्टेशन के कई विभागों का रुटिन निरीक्षण किया। डीआरएम ने टिकट काउंटर, पैदल पार ऊपरी पथ सहित स्टेशन पर चल रहे कई कार्य योजनाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को कई दिशा निर्देश भी दिए। जहां कार्यों में अनियमितता पाई गई वहां डीआरएम ने कर्मियों को फटकार भी लगाई।
रेलवे स्टेशन परिसर में अवैध तरीके से चल रहे दुकानों को भी खाली कराया गया, ताकि यात्रियों को आने-जाने में किसी तरह की परेशानियों का सामना न करना पड़े। डीआरएम ने कोचिंग डिपार्मेंट, बुकिंग लॉबी, ईस्ट पैनल रूम, पानी की व्यवस्था बिजली की व्यवस्था से लेकर सभी मूलभूत सुविधाओं का भी जायजा लिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर