हिसार : नशीली दवाओं व गांजा सहित दो गिरफ्तार

हिसार, 1 जनवरी (हि.स.)। नशीले पदार्थों का व्यापार करने वालों पर कार्रवाई

करते हुए पुलिस की नशा निरोधक पुलिस टीम ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस

ने मंगाली मोहब्बतपुर गौशाला के नजदीक से एक व्यक्ति को काबू करके उससे 29 कैप्सूल

पत्तों से 232 नशीले कैप्सूल बरामद किए। इसी तरह एक मोटरसाइकिल सवार को बाल्मीकि चौक

से काबू करके उससे 339 ग्राम गांजा बरामद किया।

उप निरीक्षक जनक ने बुधवार को बताया कि पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर मंगाली

मोहब्बतपुर गौशाला के नजदीक से एक व्यक्ति को काबू किया। पूछताछ में उसने अपना नाम

गांव मंगाली मोहब्बतपुर निवासी सुनील कुमार उर्फ गोदू बताया। तलाशी लेने पर उक्त सुनील

कुमार उर्फ गोदू के कब्जे से एक पॉलिथीन की थैली में 29 कैप्सूल के पत्तों से 232 नशीले

कैप्सूल बरामद हुए।

इसके साथ ही मुल्तानी चौकी पुलिस ने बाल्मीकि चौक से एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति

को काबू कर 339 ग्राम गांजा बरामद किया है। पूछताछ में उसने अपना नाम तेलियान पुल निवासी

अमन बताया। बरामद कैप्सूल, गांजा और मोटरसाइकिल को कब्जे में लेकर पुलिस ने सुनील

कुमार उर्फ गोदू और अमन के खिलाफ थाना आजाद नगर में व एचटीएम थाना में एनडीपीएस एक्ट

के तहत केस दर्ज किया।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर