सबसे बड़ी कार्रवाई: दो करोड़ की नशे की खेप जब्त, चार गिरफ्तार

भरतपुर, 12 मई (हि.स.)। जिले के चिकसाना थाना क्षेत्र में पुलिस ने अब तक की सबसे बड़ी मादक पदार्थ बरामदगी की कार्रवाई की है। हरियाणा एसटीएफ की गुप्त सूचना के आधार पर झारखंड से जोधपुर जा रहे एक कंटेनर से करीब दाे करोड़ रुपये मूल्य का 1996 किलो डोडा पोस्त जब्त किया गया है। यह खेप 99 कट्टों में भरकर लाई जा रही थी।

इस मादक पदार्थ की खेप को एक काली स्कॉर्पियो द्वारा एस्कॉर्ट किया जा रहा था, जो एक किलोमीटर आगे चल रही थी। पुलिस ने चार आरोपिताें को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपिताें में कंटेनर ड्राइवर बाबू सिंह (39) निवासी जावर जोधपुर, स्कॉर्पियो सवार रेवंत राम (30), मुख्तियार (25) और मोहम्मद (34) तीनों निवासी जाखण थाना मतोड़ा जिला फलौदी शामिल हैं।

एसपी मृदुल कछवाहा ने बताया कि हरियाणा एसटीएफ से सूचना मिली थी कि झारखंड से भारी मात्रा में डोडा पोस्त एक लाल रंग के कंटेनर में भरतपुर की ओर आ रहा है, जिसे एक काले रंग की स्कॉर्पियो एस्कॉर्ट कर रही है। सूचना मिलते ही चिकसाना थाना क्षेत्र में ऊंचा नगला के पास नाकाबंदी की गई।

नाकाबंदी के दौरान स्कॉर्पियो को आते देख पुलिस ने उसे रोका और पूछताछ शुरू की। इसी दौरान पीछे से एक लाल रंग का कंटेनर आता दिखाई दिया। एसटीएफ द्वारा बताए गए विवरण से मेल खाते इस कंटेनर को भी रुकवाया गया।

कंटेनर की तलाशी में पुलिस को 99 कट्टों में भरा 1996 किलो डोडा पोस्त मिला। पूछताछ में आरोपित संतोषजनक जवाब नहीं दे सके, जिसके बाद एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए चारों को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से 28 हजार रुपये नकद और पांच मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं।

पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि तस्कर श्रवण निवासी बाड़मेर ने कंटेनर चालक बाबू सिंह से उसकी परचून की दुकान पर संपर्क किया था और खेप पहुंचाने के लिए 50 हजार रुपये देने की पेशकश की थी। वहीं, स्कॉर्पियो सवार तीनों युवकों को 80 हजार रुपये का लालच दिया गया था।

गिरफ्तार आरोपिताें ने पूछताछ में बताया कि वे एक-दूसरे से 'जंगी ऐप' के माध्यम से संपर्क में थे ताकि पुलिस के सर्विलांस सिस्टम से बच सकें। झारखंड से राजस्थान तक इस ऐप के जरिए ही संपर्क बना रहा।

इस मामले में जोधपुर रेंज के आईजी विकास कुमार से चर्चा कर आगे की जांच तेज कर दी गई है। पुलिस अब इस तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित

   

सम्बंधित खबर