हिसार : 1578 नशा पीड़ितों की पहचान, 650 को दिलवाई दवा, 170 नशा पीड़ितों ने छोड़ा नशा

पुलिस ने इस वर्ष अब तक 155 नशा तस्कर किए गिरफ्तार

हिसार, 13 नवंबर (हि.स.)। पुलिस ने इस वर्ष में अब नशीले पदार्थों का व्यापार करने वालो के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की है। पुलिस ने 155 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा 1578 नशा पीड़ितों की पहचान करके 650 को दवा दिलवाई है और पुलिस के प्रयासों से 170 नशा पीड़ितों ने नशा छोड़ा है।

पुलिस अधीक्षक शंशाक कुमार सावन ने बुधवार को कहा कि जिला पुलिस ने नशीले पदार्थों का व्यापार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए इस वर्ष अब तक एनडीपीएस एक्ट के तहत 94 केस दर्ज किए हैं। इनमे 155 आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की गई है। गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस ने 10 किलो 332 ग्राम अफीम, 1 किलो 97 ग्राम हेरोइन, 366 किलो 912 ग्राम चूरापोस्त 39 किलो 314 ग्राम गांजा, 1 किलो 112 ग्राम चरस, 45050 टैबलेट्स, 408 कैप्सूल, 100 इंजेक्शन आदि नशीली दवाएं बरामद की है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस द्वारा नशीले पदार्थों के दुष्परिणामों के बारे में आमजन को जागरूक करने के लिए पुलिस की नशा मुक्ति टीम का गठन किया हुआ है। यह टीम गांव-गांव पहुंचकर आमजन को नशे के प्रति जागरूक कर रही है। नशा मुक्ति टीम जागरूकता के साथ साथ नशे से पीड़ित नागरिकों की पहचान कर उन्हें नशा छोड़ने के लिए प्रोत्साहित करती है और उनका इलाज भी करवाया जाता है। नशा मुक्ति पुलिस टीम ने अलग—अलग गांवों और शहरी क्षेत्र में नशे के दुष्परिणामों बारे 258 जागरूकता कार्यकमों का आयोजन किया। साथ ही नशे के चुंगल में फंसे 1578 नशा पीड़ितों की पहचान की जिनमें से 650 नशा पीड़ितों को नशा छोड़ने के लिए दवाई दिलवाकर उनका इलाज करवाया। पुलिस के प्रयासों से 170 नागरिक नशा छोड़ जीवन की मुख्य धारा में शामिल हुए है। नशा मुक्ति टीम नशा पीड़ितों की काउंसलिंग कर उन्हें नशा छोड़ने के लिए प्रति प्रेरित करती है। पुलिस टीम जिले के नशा प्रभावित गावों में बार बार विजिट कर ग्रामीणों को नशे के खिलाफ जागरूक करती है और साथ ही नशा तस्करों की पहचान भी करती है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर