मंडी के मलवाणा में परंपरागत दीपावली मेले का आयोजन-सेवन ब्रदर्ज ने जीता कबड्डी का खिताब

मंडी, 01 नवंबर (हि.स.)। मंडी जिला की बल्हघाटी के मलवाणा गांव में माता मनसा देवी मसवाई के नाम से परंपरागत दीपावली मेले शुक्रवार को धूमधाम से आयोजित किया गया। इस अवसर पर माता मनसा के रथ के अलावा आसपास के क्षेत्रों के सात देवी-देवताओं ने रथों पर सवार होकर ढोल-नगाड़ों की तान पर झूमते हुए मेले में शिरकत की। भगवती मसवाई का यह मेला सदियों से नागधार के मंदिर में मनाया जाता है। इससे पूर्व की संध्या में माता का रथ देवीधार में स्थित माता के प्राचीन व ऐतहिासिक मंदिर में प्रवास करता है।

इस दौरान रात की जाग का आयोजन होता है। जिसमें आधी रात के बाद माता का गूर देवकारज संपन्न करवाता है। जबकि दीपावली के दिन नागधार में स्थित दूसरे मंदिर में हर साल मेले का आयोजन होता है। जिसमें इस बार देव कांढी बालाकामेश्वर, देव टिकरू कामेश्वर, माता देहरी मढ़धार, देवी लंघवारा बैहना, देव माहूंनाग टिक्कर, देवी योगमाया मलवाणा आदि के रथ मेले में पहुंचे। जिनका ढोल-नगाड़ों के साथ देव मिलन के रूप में भगवमी मसवाई के रथ द्वारा स्वागत किया गया। प्राचीन काल से दीपवली मेले के अवसर पर मलवाणा गांव में मेहमान देवी -देवताओं और उनके साथ आए देवलुओं को ठहराने की व्यवस्था जिसे स्थानीय बोली में भोरा कहा जाता है।

इस प्रथा के अनुसार गांव के हर घर में दो से चार लोगों को मेहमान के रूप में ठहराया जाता है। इसके अलावा मंडी जनपद के प्राचीन लोकनाट़्य बांठड़ा का मंचन भी हर साल किया जाता था। जिसमें मलवाणा के अलावा बड़सू , मझवाड़ और सायरी गावों के स्वांगी आकर स्वांग करते थे। बीते कुछ सालों से यह प्रथा अब बंद हो गई है। इस बार मेले के दौरान मनसा देवी कमेटी की ओर से कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सात टीमों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला परिषद अध्यक्ष पाल वर्मा ने किया। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला सेवन ब्रदर्स मंडी और स्पोट्र्स क्लब बैहना के बीच हुआ। जिसमें सेवन ब्रदर्स की टीम ने बाजी मारी। माता मनसा देवी कमेटी की ओर से विजेता टीम को 7100 रूपए और उप विजेता टीम को 5100 रूपए की नकद राशि पुरस्कार स्वरूप भेंट की गई। इस अवसर पर माता मनसा देवी कमेटी के प्रधान भगत राम, घनश्याम , कबड्डी एसोसिएशन के प्रधान टेकचंद शर्मा, नरेश शर्मा, जीवानंद ठाकुर आदि मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा

   

सम्बंधित खबर