होली पर 14 मार्च को शुष्क दिवस घोषित, सभी मदिरा दुकानें बंद रखने का फरमान

बलरामपुर, 13 मार्च (हि.स.)। जिले में होली पर्व को लेकर 14 मार्च को शुष्क दिवस घोषित किया गया है। होली पर्व के मद्देनजर कलेक्टर राजेंद्र कटारा के द्वारा 14 मार्च को शुष्क दिवस घोषित किया गया है। इस दिन जिले में संचालित सभी देशी मदिरा दुकानें, विदेशी मदिरा दुकानें बंद रखी जाएगी। इस दिन मदिरा का विक्रय, परिवहन व परोसना बिल्कुल बंद रहेगा। वहीं अवैध तरीके से शराब बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए गए है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पाण्डेय

   

सम्बंधित खबर