बीकेएफसी के लिए दुबाई तैयार, दिग्गज कॉनर मैकग्रेगर ने जताई उत्सुकता

बीकेएफसी अध्यक्ष फेल्डमैन बोले- 'हम इस खेल को वैश्विक स्तर पर ले जा रहे हैं'

दुबई, 30 मार्च (हि.स.)। बेयर नकल फाइटिंग चैंपियनशिप (बीकेएफसी) अगले सप्ताह संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में अपने बहुप्रतीक्षित आगमन के लिए तैयार है। यह आयोजन वर्ल्ड लीग ऑफ फाइटर्स और दुबई स्पोर्ट्स काउंसिल के सहयोग से 4 और 5 अप्रैल को प्रतिष्ठित दुबई ड्यूटी-फ्री टेनिस स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। प्रतियोगिता में दुनिया के बेहतरीन मुक्केबाज बिना दस्ताने के दमदार मुकाबलों में आमने-सामने होंगे, जिसमें सभी सुरक्षा मानकों का पालन किया जाएगा।

मिक्स मार्शल आर्ट्स दिग्गज कॉनर मैकग्रेगर ने अपने उत्साह को व्यक्त किया और बीकेएफसी के अध्यक्ष डेविड फेल्डमैन ने यूएई को एक गेमचेंजर के रूप में देखा।

बीकेएफसी के संस्थापक और अध्यक्ष डेविड फेल्डमैन ने इस आयोजन को ऐतिहासिक बताते हुए कहा, ''हम इस खेल को वैश्विक स्तर पर ले जा रहे हैं। छह हफ्तों में आठ आयोजन, चार देशों में। हम दुबई ड्यूटी-फ्री टेनिस स्टेडियम में 4 और 5 अप्रैल को होने वाले दो इवेंट और चार विश्व चैम्पियनशिप मुकाबलों के लिए आ रहे हैं।''

बीकेएफसी की दुबई में एंट्री, संगठन की वैश्विक विस्तार योजना का हिस्सा है, जिसके तहत छह हफ्तों में चार अलग-अलग देशों में कुल आठ आयोजन किए जा रहे हैं। संयुक्त अरब अमीरात, जो अब तक बड़े-बड़े खेल आयोजनों का गवाह बन चुका है, अब पहली बार बिना दस्तानों के मुक्केबाजी का रोमांच देखेगा।

इस ऐतिहासिक आयोजन को लेकर पूर्व मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स चैंपियन और कॉम्बैट स्पोर्ट्स आइकन कॉनर मैकग्रेगर भी बेहद उत्साहित हैं। बीकेएफसी के तेजी से बढ़ते प्रभाव को लेकर उन्होंने कहा, दुबई, हम आ रहे हैं। बीकेएफसी अब एक वैश्विक सनसनी बन चुका है। यह अमेरिका के फ्लोरिडा से लेकर पूरी दुनिया में अपनी पहचान बना रहा है। यह अब अंतरराष्ट्रीय हो चुका है और संयुक्त अरब अमीरात में भी धमाल मचाएगा।

दुनिया भर के शीर्ष मुक्केबाज़ करेंगे मुकाबला

बीकेएफसी दुबई संस्करण में दुनिया के बेहतरीन मुक्केबाज हिस्सा लेंगे और विभिन्न भार वर्गों में जबरदस्त मुकाबले देखने को मिलेंगे। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य न केवल बिना दस्तानों के मुक्केबाजी को बढ़ावा देना है बल्कि इसे एक नए स्तर पर ले जाकर इसे खेल मनोरंजन का अद्भुत अनुभव बनाना है।

-----------------------

हिन्दुस्थान समाचार / वीरेन्द्र सिंह

   

सम्बंधित खबर