बर्फबारी के चलते डोडा भद्रवाह में कई मार्ग बंद
- Admin Admin
- Feb 28, 2025

डोडा, 28 फ़रवरी (हि.स.) बर्फबारी व बारिश के चलते डोडा में पद्दार रोड, त्यारी और नौनट्टू मार्ग बंद हो गया है जहां 4 से 5 इंच बर्फबारी हुई है। सेक्टर चतर में 6 से 7 इंच बर्फबारी होने से फिसलन की स्थिति के कारण वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है। द्रवशाल रोड व गंडोह में बर्फबारी, फिसलन की स्थिति के कारण वाहनों की आवाजाही बंद है। ठाठरी से करारा सड़क पर कुछ स्थानों पर पत्थर गिर रहे हैं और बर्फबारी हो रही है।
वहीं भद्रवाह से पुल डोडा तक फिसलन की स्थिति बनी हुई है। रग्गी नाला से 9 किमी अस्सार की तरफ से वाहनों की आवाजाही बंद है। बाकी जगहों पर सामान्य मौसम है जबकि निचले क्षेत्रों में बारिश और ऊपरी क्षेत्र में बर्फबारी हो रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता