द्रव्यवती नदी पर महारानी फार्म पुलिया के निर्माण के चलते अगले छह माह बंद रहेगा यातायात
- Admin Admin
- Nov 26, 2024

जयपुर, 26 नवंबर (हि.स.)। जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा टोंक रोड के क्षेत्र को मानसरोवर को जोडने वाली महारानी फार्म पुलिया पर ट्रेफिक आवागमन सुरक्षित एवं सुचारू रखने के लिए नवीन पुलिया का निर्माण किया जाएगा। इसके चलते बुधवार से आगामी 6 माह तक यातायात बंद रहेगा। पुलिया से आवागमन करने वाले यात्रियों के लिए वैकल्पिक मार्ग दुर्गापुरा की ओर से जाने वाले वाहनों के लिए वैकल्पिक रास्ता रिद्धि-सिद्धि या बी-2 बाइपास से द्रव्यवती नदी पार कर शिप्रा पथ की ओर जा सकेगें। इसके अलावा शिप्रा पथ से दुर्गापुरा जाने वाले वाहनों के लिए वैकल्पिक रास्ता रिद्धि-सिद्धि या बी-2 बाइपास रहेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश