हवन पूजन के साथ श्रीमद्भागवत कथा का समाप्त

भास्कर न्यूज | महेंद्रगढ़ दीवान कॉलोनी स्थित श्रीराम कॉलेज ऑफ एजुकेशन में श्री राधाबल्लभ सेवा परिवार समिति द्वारा आयोजित 7 दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का समापन बुधवार को हवन-पूजन और गुरु पूजा के साथ हुआ। कथा का आयोजन वृंदावन धाम से आए कथाव्यास योगेश महाराज के सान्निध्य में हुआ। हवन-पूजन के यजमान कॉलेज के संचालक और कथा प्रबंधक डॉ. सुकेश दीवान, बबीता दीवान, मनीष दीवान और स्वाति दीवान रहे। हवन और गुरु पूजा का विधिवत आयोजन आचार्य त्रिलोक शर्मा ने मंत्रोच्चारण के साथ करवाया। समापन पर नगर परिषद प्रधान रमेश सैनी, पूर्व प्रधान शकुंतला मित्तल, घनश्याम गुप्ता, कमलेश अग्रवाल, मक्खन लाल, नरेश दीवान, राजेश दीवान, प्रवक्ता अमरसिंह सोनी, धनपति देवी, किरण देवी, अमरजीत अरोड़ा, बाबूलाल शर्मा, सुभाष झूकिया, प्रवीण दीवान सहित बड़ी संख्या में महिला-पुरुष भक्तजन मौजूद रहे।

   

सम्बंधित खबर