
झज्जर, 11 अप्रैल (हि.स.)। जिला भर में हनुमान जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। शुक्रवार को बहादुरगढ़, झज्जर बेरी व बादली, सिद्धिपुर लोवा सहित कई स्थानों पर शोभायात्रा निकाली गई। जगह-जगह हुए कीर्तनों में हनुमानजी और भगवान राम का गुणगान किया गया। भंडारों में एक लाख से अधिक लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
झज्जर में प्रसाद गिरी मंदिर समेत तमाम मंदिरों, बेरी में विभिन्न मंदिरों और बहादुरगढ़ के विभिन्न मंदिरों सहित जिले के लगभग सभी मंदिरों में हनुमान जन्मोत्सव हुए। सभी कार्यक्रमों में श्रद्धालुओं ने जय श्री राम और हनुमान जी के जमकर जयकारे लगाए। सबसे बड़ा भंडारा सिद्धिपुर में संपन्न हुआ। यहां लगभग एक लाख लोगों ने देशी से तैयार लड्डुओं और सब्जी पूडी का प्रसाद ग्रहण किया। बहादुरगढ़ में नजफगढ़ रोड स्थित मंदिर श्री बालाजी महाराज द्वारा श्री हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में ध्वजा एवं शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गई। कार्यक्रम में भाजपा नेता दिनेश कौशिक सहित कई प्रमुख लोगों ने भी शिरकत की।
यात्रा में कई मनमोहक झांकिया भी शामिल रही। भक्त ढोल की थाप पर नाचते-गाते हुए यात्रा के साथ चले। सैकड़ों की संख्या में भक्तों ने इस यात्रा में भाग लिया। ध्वजा यात्रा शहर के जिस भी मार्ग से होकर गुजरी। वहां का माहौल भक्तिमय हो गया और लोगों ने झांकियों के दर्शन किए। यह यात्रा अनाज मंडी स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर से शुरू हुई। यात्रा के दौरान काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। यात्रा रेलवे रोड, लाल चौक, मेन बाजार, झज्जर रोड, मांडौठी बाजार, कमेटी चौक, नजफगढ़ रोड होती हुई श्री बाला जी महाराज मंदिर पहुंची। यात्रा में झांकियां भव्य रूप से सजाई गई।
यात्रा में शामिल कई झांकियां शहरवासियों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी रही। दिनेश कौशिक ने कहा कि श्रीहनुमान का मात्र नाम लेने से ही बड़े से बड़े संकट टल जाते हैं और बड़ी से बड़ी परेशानियां दूर हो जाती हैं। प्रभु श्रीराम के परम भक्त श्रीहनुमान की पूजा करने से उनकी कृपा सभी पर बनी रहती है। उन्होंने कहा कि श्रीहनुमान जल्द प्रसन्न होने वाले भगवान हैं। ऐसी मान्यता है कि बड़ी से बड़ी परेशानी आने पर केवल श्रीहनुमान का नाम का सुमिरन करने मात्र से ही सभी बाधाएं खत्म हो जाती हैं। इनके जाप से भक्तों की सभी परेशानियोंं का अंत हो जाता है और भक्तों का जीवन सुख और वैभव से बीतता है। इस अवसर पर सुधीर जैन, चिराग परूथी, प्रवीन गर्ग, सचिन गर्ग, प्रवीन भारद्वाज, शेखर कौशिक, विनोद प्रजापति, महेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज