
जयपुर, 23 अप्रैल (हि.स.)। जवाहर कला केंद्र में 25 से 27 अप्रैल तक विशेष पेंटिंग प्रदर्शनी 'एकोज़ ऑफ ट्रैंक्विलिटी' का आयोजन किया जा रहा है। ट्रैंक्विल फॉर्म्स आर्ट गैलरी की फाउंडर एवं सीनियर आर्टिस्ट शालीन खंडेलवाल के क्यूरेशन में होने वाली प्रदर्शनी की थीम 'डिवाइन विज़डम-वीमन विद ऐन आउल’ रखी गयी है।
सुकृति दीर्घा में शालीन खंडेलवाल व उनके 7 स्टूडेंट्स के करीब 57 से ज्यादा आर्ट वर्क प्रदर्शित किए जाएंगे। शालीन खंडेलवाल ने बताया कि 25 अप्रैल को शाम 5 बजे उद्घाटन में प्रख्यात कलाकार प्रो. सुब्रतो मंडल, प्रो. महेश सिंह व श्री अभिनव बंसल बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहेंगे। प्रदर्शनी में लैंडस्केप पेंटिंग्स, सिरेमिक टाइल्स पर बनी कलाकृतियाँ, लकड़ी और फर्नीचर पर की गई पेंटिंग्स दिखाई जाएंगी। साथ ही, स्टूडेंट्स द्वारा पेंसिल, ऑयल पेस्टल, एक्रिलिक और फैब्रिक जैसे माध्यमों से तैयार आर्टवर्क भी शोकेस किए जाएंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश