दुबई से जुड़े राशन घोटाले के तार,  ईडी ने  स्थानीय प्रशासन से मांगा सहयोग 

कोलकाता, 22 नवंबर (हि.स.)। दुबई में राशन घोटाले से जुड़े आरोपित बकिबुर रहमान की संपत्तियों का खुलासा हुआ है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दुबई प्रशासन से जांच में सहयोग मांगा है। ईडी वहां के कुछ स्थानीय निवासियों से पूछताछ करने की योजना बना रही है। केंद्रीय एजेंसी के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि इसी वजह से बकिबुर द्वारा दुबई यात्रा की अनुमति के लिए अदालत में दी गई याचिका पर ईडी ने आपत्ति जताई है।

बाकिबुर रहमान, जो राशन वितरण घोटाले में जमानत पर हैं, ने दुबई जाने की अनुमति के लिए बैंकशाल स्थित ईडी की विशेष अदालत में याचिका दायर की थी। ईडी के एक अधिकारी के अनुसार, दुबई में बकिबुर की दो संपत्तियां हैं। इनमें से एक विला और दूसरी उनकी मां के साथ संयुक्त रूप से एक फ्लैट है। ईडी ने अदालत को बताया कि ये संपत्तियां घोटाले के पैसों से खरीदी गई हैं और इन्हें बेचने या किसी अन्य नाम पर ट्रांसफर करने का प्रयास हो सकता है।

ईडी के वकील ने यह भी दावा किया कि बकिबुर की दुबई यात्रा जांच में बाधा डाल सकती है। उनका कहना है कि घोटाले का पैसा हवाला के जरिए दुबई और अन्य देशों में भेजा गया था। उन्होंने अदालत में तर्क दिया कि यदि बकिबुर को विदेश जाने की अनुमति दी गई, तो वे दुबई में अपनी संपत्तियां बेच सकते हैं और जांच प्रभावित हो सकती है।

इस मामले पर सुनवाई करते हुए न्यायाधीश ने ईडी के तर्कों पर सवाल उठाए। न्यायाधीश ने कहा, आपने केवल आशंका जताई है, क्या आपके पास कोई ठोस सबूत है? उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान में अदालत को ऐसा नहीं लगता कि बकिबुर के भागने का कोई खतरा है।

ईडी ने दावा किया कि बकिबुर राशन घोटाले का मुख्य साजिशकर्ता है और इस घोटाले का पैसा बांग्लादेश से दुबई भेजा गया था। एजेंसी ने कहा कि एक बार विदेश जाने पर बकिबुर फरार हो सकते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर

   

सम्बंधित खबर