जिला कारागार में शिक्षित बंदियों ने ली स्मार्ट क्लास की ट्रेनिंग, कैदियों को मिलेगा डिजिटल शिक्षा का लाभ
- Admin Admin
- Nov 21, 2024
गोरखपुर, 21 नवंबर (हि.स.)। गोरखपुर जिला कारागार में शिक्षा की नई रोशनी फैलाने का अनूठा प्रयास किया गया है। शिव नाडर फाउंडेशन के सहयोग से शिक्षित 10 बंदियों को स्मार्ट क्लासेस की विशेष ट्रेनिंग दी गई है।
इस पहल के तहत, ट्रेनिंग प्राप्त बंदी अब अन्य कैदियों को डिजिटल तरीके से पढ़ाएंगे। इससे बंदियों को न केवल शिक्षा का लाभ मिलेगा, बल्कि डिजिटल तकनीक के प्रति जागरूकता भी बढ़ेगी। फाउंडेशन द्वारा बंदियों को कॉपी, किताबें और अन्य शिक्षण सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है, जिससे उनकी पढ़ाई में किसी भी प्रकार की बाधा न आए।
कारागार प्रशासन का मानना है कि इस पहल से बंदियों के व्यक्तित्व विकास में मदद मिलेगी और वे समाज में पुनः स्थापित होने के लिए प्रेरित होंगे। शिव नाडर फाउंडेशन के इस कदम की सराहना हर ओर हो रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रिंस पाण्डेय