कावड़ मेला : शैक्षिक संस्थानों में 10 दिनों का अवकाश

हरिद्वार, 9 जुलाई (हि.स.)। हरिद्वार में श्रावण मास के कावड़ मेले के दौरान जनपद के सभी विद्यालय, महाविद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्र 10 दिन तक बंद रहेंगे। इस आशय का पत्र जारी करते हुए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि कांवड़ मेले में श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़, मार्ग बंद होने तथा मार्ग का डायवर्सन होने के कारण विद्यार्थियों को आने-जाने में असुविधा होगी, जिस कारण 14 जुलाई से 23 जुलाई तक सभी विद्यालय, महाविद्यालय, तकनीकी शिक्षण संस्थान व आंगनबाड़ी केंद्र तथा अन्य शैक्षिक संस्थाओं में अवकाश रहेगा।आदेश का पालन न करने पर संबंधित संस्था के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

   

सम्बंधित खबर