बहादुरगढ़ में इंडोर और फुटबाल स्टेडियम की व्यवहार्यता जांच के लिए पहुंचे अधिकारी
- Admin Admin
- Jan 23, 2025
झज्जर, 23 जनवरी (हि.स.)। भाजपा नेता दिनेश कौशिक द्वारा बहादुरगढ़ के विकास के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के समक्ष रखी गई मांगों को धरातल पर उतारने के लिए कवायद शुरू हो गई है। गुरुवार को जिला खेल अधिकारी सुरेंद्र राठी ने सेक्टर-6 में इंडोर स्टेडियम और एचएल सिटी के नजदीक फुटबॉल स्टेडियम के लिए फिजिबलिटी तलाशने की कोशिश की। इस दौरान भाजपा नेता दिनेश कौशिक, जिला अध्यक्ष राजपाल जांगड़ा, सदस्यता अभियान संयोजक दिनेश शेखावत व पार्षद सत्यप्रकाश छिकारा के अलावा अन्य मौजूद रहे।
भाजपा नेता दिनेश कौशिक ने कहा कि माता सावित्रीबाई फुले की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के समक्ष बहादुरगढ़ के विकास की 19 मांग रखी थी, जिसमें अधिकतर मांगों को मुख्यमंत्री ने मौके पर ही मंजूर किया था। इसमें सेक्टर-6 में नेशनल इंडोर स्टेडियम व इंटरनेशल फुटबॉल स्टेडियम की मांग प्रमुख थी। इसको लेकर वीरवार को जिला खेल अधिकारी सुरेंद्र राठी सेक्टर-6 में नेशनल इंडोर स्टेडियम और इंटरनेशनल फुटबॉल स्टेडियम के लिए फिजिबलिटी चैक करने पहुंचे। उन्हें उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि जल्द ही शेष मांगों पर भी काम शुरू होगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी पहले ऐसे मुख्यमंत्री है, जिनके दरवाजे 24 घंटे आमजन के लिए खुले रहते हैं। इस मौके पर सुशासन जिला विभाग झज्जर रामकंवार सैनी, अमित कौशिक शशांक दुबे रणजीत दहिया, मास्टर दलीप पांचाल, राजेश शर्मा, प्रवीन भारद्वाज, रवि कौशिक, चंद्रपाल, रोमी सहित अन्य मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज