जयपुर, 2 जनवरी (हि.स.)। नगर निगम ग्रेटर क्षेत्र में बेघर, अनाथ, आश्रयविहीन लोगों को सर्दी बचाने के लिए आठ स्थानों पर अस्थायी आश्रय स्थल शुरू किए है।
ग्रेटर आयुक्त रूकमणि रियाड़ ने बताया कि सर्दी के मौसम में बेघर लोगों को सर्दी के बचाने के लिए आठ अस्थायी आश्रय स्थलों का संचालन प्रारम्भ कर दिया गया है। सात स्थाई आश्रय स्थलों का भी संचालन किया जा रहा है। साथ ही आश्रय स्थल में विश्राम करने वालों के लिए रजाई-गद्दे अधिक सर्दी होने पर अलाव के लिए लकडियां, प्राथमिक उपचार, निःशुल्क दवाइयां, पीने के पानी की व्यवस्था आदि व्यवस्थाएं की गई।
इन स्थानों पर संचालित है आठ अस्थायी आश्रय स्थल
राम निवास बाग के पीछे, सुलभ शौचालय के पास, गांधी नगर रेल्वे स्टेशन के सामने, जीटी पुलिया के नीचे मालवीय नगर, सांगानेर पुलिया के नीचे, महारानी फार्म पुलिया के नीचे, गोपालपुरा पुलिया (त्रिवेणी नगर) के नीचे, विधाधर नगर सै. 6 एचपी पेट्रोल पम्प के पास एवं 200 फीट बाइपास दिल्ली-अजमेर रोड जयपुर में 8 अस्थायी आश्रय स्थल संचालित किए जा रहे है।
इन स्थानों पर संचालित है सात स्थाई आश्रय स्थल
गांधी घर, बांगड अस्पताल परिसर में जेएलएन मार्ग पर, लालकोठी महिला छात्रावास के पीछे पुलिस मुख्यालय के पास, स्टेडियम रोड, सांगानेर स्थित नगर निगम का पुराना भवन, थड़ी मार्केट, हाजरीगाह परिसर, जगतपुरा रेलवे स्टेशन, पुराना पंचायत भवन भांकरोटा एवं झालाना बाईपास में 7 स्थाई आश्रय स्थल संचालित है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश