श्याम सुंदर स्वामी ने थाईलैंड में आयाेजित पैरा एशिया कप में रचा इतिहास, बने चैंपियन
- Admin Admin
- Feb 12, 2025
बीकानेर, 12 फ़रवरी (हि.स.)। बैंकॉक के थाईलैंड में चल रहे पैरा तीरंदाजी एशिया कप में राजस्थान, बीकानेर के श्याम सुंदर स्वामी ने अद्वितीय प्रदर्शन करते हुए व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण पदक भारत के नाम कर लिया।
बैंकाॅक से भारतीय तीरंदाजी टीम के कोच अनिल जोशी ने बताया कि श्याम सुंदर स्वामी ने कडे फाइनल मुकाबले में इंडोनेशिया के खिलाड़ी को 143-141 अंकों से हराकर यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की। जोशी ने बताया कि श्याम सुंदर ने पूरी प्रतियोगिता में अपने सटीक निशाने और बेहतरीन खेल कौशल का प्रदर्शन किया। पेरिस ओलंपिक के बाद यह उनका पहला अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट था, जिसमें उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से दो स्वर्ण और एक रजत पदक जीते।
उन्होंने बताया कि व्यक्तिगत स्वर्ण के अलावा, श्याम सुंदर ने मिक्स टीम स्पर्धा में भी सरिता कुमारी के साथ स्वर्ण पदक और कंपाउंड टीम स्पर्धा में राकेश कुमार के साथ मिलकर रजत पदक भी अपने नाम किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव



