
नवादा, 09 अप्रैल (हि.स.)। जिले में रजौली थाना क्षेत्र के छतनी गांव के समीप बुधवार को सवारी लेकर रजौली आ रही ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे उसमें सवार आठ लोग घायल हो गए।
ऑटो पलटते देख आसपास के लोग दौड़े और सभी घायलों को उठाकर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया। जैसे ही ऑटो पलटा वैसे ही चालक गोरेलाल यादव ऑटो छोड़कर फरार हो गया। घायलों में महिला,बच्चा सहित 8 लोग शामिल है। अस्पताल पहुंचे घायलों का इलाज डॉ दिलीप कुमार व डॉ राघवेन्द्र भारती ने किया। घायलों की पहचान धमनी गांव निवासी लक्षो देवी, मालती देवी, सोनी देवी, कविता कुमारी, निरूपा देवी, विपिन शर्मा, पीयूष कुमार, आयुष कुमार के रूप में कई गई है। डॉक्टर ने बताया कि सभी लोगो का प्राथमिक इलाज किया गया है। जिसमें तीन लोगों को गंभीर चोट रहने के कारण सदर अस्पताल नवादा रेफर किया गया है। रेफर होने वाले में लाक्षो देवी, मालती देवी, पीयूष कुमार शामिल है।वहीं घायलों के परिजन ने बताया कि सभी लोग बाजार में खरीदारी के लिए रजौली आ रहे थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजय कुमार सुमन