एक साल की बच्ची का अपहरण, चाइल्ड हेल्पलाइन की मदद से सकुशल बरामद
- Admin Admin
- Mar 12, 2025

किशनगंज,12 मार्च(हि.स.)। जिले के बहादुरगंज थाना क्षेत्र में एक साल की मासूम बच्ची की अपहरण का मामला सामने आया है। इस मामले में चाइल्ड हेल्पलाइन और पुलिस प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई में बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया गया है।
घटना 13 जनवरी को बहादुरगंज थाना क्षेत्र में हुई। नाबालिग लड़की को अल्पावास के लिए चाइल्ड हेल्पलाइन कार्यालय लाया गया था। काउंसलिंग के दौरान पता चला कि उसकी एक साल की बच्ची का अपहरण कर लिया गया है।
पीड़िता ने बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति ने उसे गलत काम में शामिल करना चाहा। जब उसने मना किया तो आरोपी उसकी बच्ची को लेकर फरार हो गया।चाइल्ड हेल्पलाइन के प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर मनोज कुमार सिंह और आदर्श थाना के बाल कल्याण पुलिस अधिकारी अनिल शर्मा ने संयुक्त टीम बनाई।
टीम ने आरोपी के परिवार पर दबाव बनाया। इसके बाद आरोपी ने बच्ची को एक सुनसान जगह पर छोड़ दिया।स्थानीय ग्रामीणों ने सड़क पर अकेली बच्ची को देखा और उसे सुरक्षित अपने साथ ले गए। सोशल मीडिया के माध्यम से चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम को सूचना मिली। बुधवार को टीम ने बच्ची को अपने संरक्षण में लेकर बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया। बच्ची के बेहतर भविष्य को देखते हुए यह कदम उठाया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / धर्मेन्द्र सिंह