भालू के हमले में बुजुर्ग की मौत

पौड़ी गढ़वाल, 16 मार्च (हि.स.)। बीरोंखाल ब्लाक के तोल्यूं विरगणा में रविवार को जंगल में बकरी चुगाने गए बुजुर्ग को भालू ने हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया। हमले में बुजुर्ग की मौत हो गई। भालू के हमले से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। स्थानीय ग्रामीणों ने भालू के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।

क्षेत्रीय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने जिलाधिकारी व वन विभाग के अधिकारियों को मृतक बुजुर्ग का पोस्टमार्टम प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बैजरों में ही कराने व आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए है। थलीसैंण रेंज अधिकारी महेंद्र रावत ने बताया कि 74 वर्षीय बलवीर सिंह गांव के पास ही रविवार को जंगल में बकरी चुकाने गया था इसी दौरान झाड़ियों के बीच छिपे भालू ने उसके सिर पर नाखूनों से वार करते हुए उसे बूरी तरह घायल कर दिया।आसपास बकरी चुगा रहे अन्य ग्रामीणों के आने से पहले की बुजुर्ग की मौत हो गई थी। बताया कि क्षेत्र में विभाग की टीम भेजकर गश्त बढ़ा दी गई है। जल्द मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता दे दी जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / करन सिंह

   

सम्बंधित खबर